sultanpur

Apr 23 2024, 03:36

*अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर धनपतगंज पुलिस ने भेजा जेल*
सुल्तानपुर,धनपतगंज थाना पुलिस को अपहरण एवं फिरौती करने वाले मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। धनपतगंज थाना पुलिस ने अंतर प्रांतीय गिरोह के सात सदस्यों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धनपतगंज थाना में अपहरण एवं फिरौती के मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिसमे विक्की शर्मा निवासी थाना कौच्च जनपद गया। बिहार संतोष कुमार थाना आमस जनपद गया। साजित थाना कोतवाली गाज़ीपुर यूपी,पवन कुमार सिंह थाना आमस गया। बिहार रंजन कुमार थाना अकबरपुर जनपद नवादा। बिहार सज्जाद अहमद निवासी इजरी थाना सोहावल,गाज़ीपुर,यूपी। गौरव सिंह निवासी ग्राम छोटकी थाना गया। बिहार और सुल्तानपुर की धनपतगंज थाना पुलिस को इनलोगों की तलाश थी।

मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त का पीछा करते हुए थानाध्यक्ष धनपतगंज पं.त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 111 पर लखनऊ जा रहे अभियुक्तों को गाड़ी संख्या यूपी 61 AN 2606 और गाड़ी संख्या UP 61 BT 6001 को ओवरटेक कर रोक लिया। तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में दो तमंचा 12 बोर,चार जिंदा कारतूस के साथ अपहृत अभियुक्त
आस मोहम्मद उर्फ मोविन निवासी खेरका थाना बरहेट जनपद साहिबगंज झारखंड को बरामद किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए सभी भेजा गए जेल। यह जानकारी धनपतगंज थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने दी।

sultanpur

Apr 22 2024, 19:40

*प्रधानमंत्री ने देश की दिशा व दशा बदली : सांसद मेनका*
*हर गरीब के पास हो घर अपना,सपना हो रहा साकार : सांसद मेनका गांधी*

*मेरा लक्ष्य सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाने का : सांसद मेनका*

*5 सालों में 1100 गांवों व पुरवों का एक- दो बार कर चुकी दौरा : सांसद मेनका*

*सांसद ने लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित* सुलतानपुर,सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 18 वें दिन लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। सांसद मेनका ने नुक्कड़ सभाओं में कहा मैं पांच सालों में ग्यारह सौ गांवों व पुरवों का दौरा एक - दो बार कर चुकी हूं।मैंने सांसद से बढ़कर मां के रुप में सेवा की है।प्रधानमंत्री ने देश की दिशा व दशा बदली हैं।हर गरीब के पास अपना घर हो सपना साकार हों रहा हैं। मैंने गरीबों को 1 लाख तीस हजार घर दिए,चुनाव बाद एक लाख घर और लाऊंगी।कोई भी पात्र व्यक्ति बेघर नहीं होगा।इसी तरह गांव- गांव घर-घर नल से जल की योजना पर काम तेजी से चल रहा है।सभी को सस्ती दवा मिलें इसके लिए जगह-जगह जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। गांवों में सड़कों का जाल,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों को बदलने का काम हुआ है।शहर में सड़कों के चौड़ीकरण से जाम की समस्या खत्म हुई है। वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करने के लिए पार्किंग जोन व एक जगह फल व सब्जी आदि सबकुछ मिले इसके लिए वेंडिंग जोन बनाया गया है।उन्होंने कहा मेरा एकमात्र लक्ष्य सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाने का है। उन्होंने कहा बड़े काम तो करती ही हूं। लेकिन मेरी दिलचस्पी लोगों की निजी मुसीबतों से निजात दिलाने की ज्यादा होती है। जितने लोग उतनी मुसीबतें और मैं सबका समाधान तुरंत कराती हूं।उन्होंने सफीपुर गांव में प्रमिला सिंह के यहा हुई चोरी की शिकायत पर एसएचओ चांदा को फोन कर तत्काल चोरों को पकड़ने की हिदायत दी। उन्होंने बताया एक बच्चा कपिल मौर्या ने फोन कर बताया कि वह देश के लिए 400 मीटर दौड़ की तैयारी कर रहा हूं पर गरीब होने के कारण पौष्टिक आहार नही मिल पा रहा। तब मैंने तत्काल क्रीडा अधिकारी से कहकर फौरन मदद कराई। मुझे आशा है वह बच्चा एक दिन सुल्तानपुर का नाम रोशन करेगा।

उन्होंने गेहूं की कटाई के बावजूद नुक्कड़ सभाओं में मिल रहे अपार जन समर्थन के लिए लोगों का आभार भी प्रकट किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी सांसद मेनका ने सोमवार को फरमापुर, सोनांवा,मल्हीपुर, सफीपुर, पटखौली,रामनगर, कोथरा, धौरहरा, शुकुल उमरी,खसड़े,गरयें हरिहरपुर बाजार, केशवपुर,धरियामऊ व शहर के नबीपुर समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।आज प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल,रागिनी मिश्रा, कुंवर बहादुर सिंह,अयोध्या प्रसाद वर्मा,शिवाकांत मिश्रा, एलके दूबे, गोविंद तिवारी टाडा,अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदीप रावत, चन्द्रभान निषाद, अरविन्द पाल प्रधान, संतोष पाण्डेय प्रधान, संतोष दूबे,रवींद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रमेश मिश्रा,राधेश्याम मौर्या, राम सुख पाल, करमपाल निषाद, अनिल यादव,मनोज प्रधान,पप्पू खान,रामलवट धुरिया, दीपक विश्वकर्मा, जगदम्बा वर्मा, रिंकू सरोज,अरविंद यादव, आत्मजीत सिंह टीटू आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 22 2024, 15:25

*मानहानि मामले में राहुल गांधी की अगली सुनवाई 2 मई को होगी*
मानहानि के मामले में जमानत पर रहे राहुल गांधी पर अब 2 मई को सुनवाई होगी। दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में इसकी पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है। राहुल गांधी इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। हालांकि पिछली कई पेशी से वे अनुपस्थित चल रहे हैं। आज इस मामले में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में आज सुनवाई थी,लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट के जज का ट्रांसफर हो जाने के चलते यहां अभी किसी की नियुक्ति नहीं हुई है,लिहाजा मामले में आगामी 2 मई की तारीख नियत की गई है। गौरतलब हो कि ये करीब साढ़े पांच वर्ष पूर्व का है मामला। जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने यहां के दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। जिसमे बीते नवंबर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था। बहरहाल इस मामले में बीते 20 फरवरी को राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे और अपनी जमानत करवा ली है। इसी मामले में अब 2 मई को सुनवाई होगी।

sultanpur

Apr 22 2024, 12:14

*मौसम विभाग की सूचना को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक विद्यालयों का बदला गया शिक्षण कार्य*
सुल्तानपुर,मौसम विभाग की सूचना को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक विद्यालयों का बदला गया शिक्षण समय। सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 के बीच चलेंगे सभी परिषदीय विद्यालय। परिषदीय स्कूल,अशासकीय सहायता प्राप्त, अन्य मान्यता प्राप्त के लिए जिलाधिकारी की तरफ से जारी हुआ आदेश। ओआरएस पैकेट और लू से बचाव के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं विद्यालय के प्रधानाचार्य को करने के निर्देश।

sultanpur

Apr 22 2024, 11:35

*PVC गोदाम में लगी आग,मचा हड़कंप,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग,आग बुझाने का किया प्रयास*
सुल्तानपुर में आज अज्ञात कारणों से बाजार की दुकानों और गोदाम में आग लग गई। भोर में हुई इस आगजनी से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे का। जहां आज सुबह बाजार की दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग समझते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसमें भूषण मशीनरी स्टोर की दुकान,गोदाम सहित कई अन्य दुकानें आग की चपेट में आ गई। दुकानों में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड सुल्तानपुर जिले से एक और अंबेडकरनगर जिले की 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची,जो आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है की बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है। बहरहाल आग बुझाने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाने की उम्मीद जताई जा रही है।

sultanpur

Apr 21 2024, 19:27

*महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए सभी मछुआरे हुए रिहा,जल्द पहुंचेंगे अपने घरों पर*
*देश‌ और खुद को मजबूत बनाने के लिए मोदी को वोट देना जरूरी : सांसद मेनका*

*मेरा और वरुण का निषादों से दिल का रिश्ता : सांसद मेनका*

*ऐसा सांसद चुने जो जाति धर्म नही आपका विकास देखें : सांसद मेनका*

*सांसद ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*

सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चिलचिलाती गर्मी में ताबरतोड़ जनसभाओं का क्रम जारी रखा है।चुनाव प्रचार के 17 वें दिन श्रीमती गांधी ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।श्रीमती गांधी ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान और इज्जत बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव के गरीबों को मकान, शौचालय, मुफ्त अनाज, मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड समेत बहुत कुछ दिया है।उन्होंने कहा देश और खुद को मजबूत बनाने के लिए मोदी को वोट देना जरूरी है।सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के दौरान महाराष्ट्र रायगढ़ में बंधक बनाए गए 92 मछुआरों को छुड़ाने की चर्चा की। श्रीमती गांधी ने कादीपुर के पड़ेला में निषाद बस्ती में सभा का संबोधित करते हुए कहा आपने राम को पार किया था आपको फिर राम जी को पार करना है। उन्होंने आज फिर दोहराया की वरुण का निषादों से दिल का रिश्ता है।जब वरूण को सांसद आदर्श गांव चूनना था तब उन्होंने शहर से सटे निषाद बाहुल्य गांव वलीपुर को गोद लिया था।और निषादों की जीविका को बढ़ाने के लिए सांसद नीधि से बाधमंडी का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे सांसद का चुनाव करना चाहिए जो जाति धर्म न देखकर आपके विकास के बारे में सोचें और आपके दुख सुख में खड़ा रहे।जैसे की 5 सालों में मैंने किसी भी व्यक्ति से उसके जाति और धर्म के बारे में ना पूछ कर सिर्फ उसका काम कराया है।ऐसे ही महाराष्ट्र में 92 मछुआरों को रिहा कराया। कोरोना कल में कोटा में फंसे इसौली के एक युवक को व्यक्तिगत गाड़ी से उसके घर पहुंचाया था। उसके पिता ने मुझे इसौली में एक जनसभा के दौरान धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने सांसद के कार्यों की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा जिले की पहली ऐसी सांसद है जो महीने में दो बार आकर उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण कराती है।इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सांसद ने कादीपुर विधानसभा के पड़ेला, त्रिलोकपुर नेवादा, मगरावां, मिठनेपुर, कोटिया, सरैया बाजार, धनईतपुर, रिहायकपुर, दुल्हापुर, बेथरा,कैथावां और शहर के शास्त्रीनगर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि लंभुआ के मदनपुर देवरार गांव के निवासी गुड्डू निषाद ने टेलीफोन पर बताया की सभी मछुआरे रिहा कर दिए गए हैं।जल्द ही अपने घरों पर पहुंचेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा संयोजक आनन्द द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी, श्रवण मिश्रा, पूर्व प्रमुख शिव नारायण वर्मा, जिला मंत्री राजेश सिंह,विवेक सिंह खोजापुर, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, आशुतोष सिंह,दरगाही निषाद प्रधान कोटवा, बृजेश वर्मा,राम विशाल निषाद, इंद्रमणि यादव करमजीत निषाद, दीपक वर्मा बीडीसी, रामचंद्र वर्मा प्रधान, राकेश पाण्डेय, विनोद कपूर, रमेश तिवारी, महफूज प्रधान, मोहम्मद अनीस,पवन सिंह पिंकू आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 21 2024, 11:05

आयुष राज ने स्कूल किया टॉप

सुलतानपुर । आयुष राज सिंह ने जनता इंटर कालेज कुंडा भैरवपुर स्कूल को टॉप कर जिले और अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया।

इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। आयुष का कहना है कि आगे सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता है।

शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडियट का एक साथ परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इसी क्रम में सुल्तानपुर आयुष राज सिंह ने इंटर में पांच सौ में 472 नंबर लाकर स्कूल टॉप कर दिया।

आयुष ने इसका श्रेय अपने माता उमा सिंंह और पिता सुरेंद्र नाथ सिंह और गुरूजनों को दिया। आयुष की माता गृहणी और पिता शिक्षक हैं। आयुष का कहना है कि आगे और कठिन मेहनत करते सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहता हूं। ताकि अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन कर सकूं।

sultanpur

Apr 21 2024, 07:14

*जाति देखकर नही विकास पर करें वोट‌ : सांसद मेनका*

*5 वर्षों में 70 से 80 हजार लोगों के विवादों को निपटवाया : सांसद मेनका*

*जनता को देती रही हूं कामों का हिसाब व रिपोर्ट कार्ड : सांसद मेनका*

*वरूण ने 46 लाख रुपए की सांसद निधि से बनाया बाधमंडी गोदाम : सांसद*

*धोपाप ब्रांड बनेगा भारत का नंबर एक ब्रांड : सांसद मेनका*

*मेनका ने सदर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित*

सुलतानपुर,चिलचिलाती धूप और दिनभर चलती तेज गर्म हवाओं के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी बिना रुके बिना ठके ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं व जनता से संवाद कर वोट व समर्थन मांग रहीं हैं।शनिवार को सांसद मेनका संजय गांधी ने सदर जयसिंहपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया।नगर के हथियानाला में स्थित निषाद बस्ती में संबोधित करते हुए कहा जाति देखकर नही विकास पर वोट करना। उन्होंने कहा निषाद समाज से मेरा व वरूण भइया का दिल से रिश्ता हैं।वरुण ने निषाद समाज के मांग पर लगभग 46.23 लाख रुपए की सांसद निधि से बाधमंडी गोदाम का निर्माण कराया था।उन्होंने कहा कोरोना हो या अन्य कोई मुसीबत जब भी जरूरत पड़ी मैं पूरी ताकत के साथ निषाद समाज के साथ खड़ी रही और खड़ी रहूंगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने सदर विधानसभा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा 5 सालों में मैं हर 15 दिन में तीन दिन रुक कर और आवास पर जनता दरबार लगाकर तथा जो मेरे पास नहीं आ सकते खुद गांव- गांव जाकर लोगों की समस्याओं को निस्तारित करती रही।मुझे खुशी है कि मैंने अब तक 70 से 80 हजार लोगों के विवादों व मुसीबतों का निस्तारण कराया है। उन्होंने कहा मैंने और मेरी पार्टी ने हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को बताया हैं।उन्होंने कहा कि वह जब भी आती हैं अपने कामकाज का हिसाब जनता को देती रही हैं।मैंने बिना सरकारी मदद के रामायण कालीन व भगवान राम से जुड़े धोपाप मंदिर को सजाया व संवारा है।उन्होंने कहा भविष्य में यह मन्दिर भारत के सुप्रसिद्ध मन्दिरों में एक होगा।उन्होंने बताया महिलाओं के आजीविका के लिए उन्होंने धोपाप ब्रांड की शुरुआत की है।जिसमें अगरबत्ती,धूप बत्ती, मोमबत्ती, साबुन समेत अन्य सैकड़ो उत्पाद बनाए जा रहे हैं।समूह से जुड़ीं हजारों महिलाएं धोपाप ब्रांड के उत्पाद बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।उन्होंने कहा धीरे-धीरे धोपाप ब्रांड भी भारत का नंबर एक ब्रांड बनेगा। उन्होंने कहा सुल्तानपुर को सुंदर,हरा-भरा व खुशहाल बनाने की उनकी मुहिम लगातार चलती रहेगी।उन्होंने कहा मैं प्रतिदिन जो भी मेरे पास आता है लोगों की मदद करती रहती हूं।पर्यावरण प्रेमी सांसद श्रीमती गांधी ने मूंगर में सभा को संबोधित करने के बाद जब गाड़ी पर जा रही थी तो देखा कुछ पौधे पानी न मिलने के कारण मुरझा गए हैं। उन्होंने वहां रुक कर पानी मंगाकर अपने सामने पौधों में डलवाया।कहा यह भी जीव है इनको पानी देकर सुरक्षित रखें।विभिन्न सभाओं को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यों और कर्मठता की भूरी भूरि-भूरि सराहना की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी श्रीमती गांधी ने सदर विधानसभा में डीहढग्गूपुर,मूंगर, जयसिंहपुर बाजार,कारेवन,जजरही,ढेमा संवई खैरहा,शाहपुर लपता, मलवा, हांसापुर ,बरूई आदि गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।कार्यक्रमों में विधानसभा संयोजक विनोद सिंह,सह संयोजक राघवेन्द्र श्रीवास्तव, जि.प. सदस्य नंदन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह , नवनीत सिंह सोनू व राहुल शुक्ला,जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन,संतोष सिंह प्रधान, पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पाण्डे, जिला मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह, विवेक सिंह खोजापुर, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय,कमलेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भानु प्रताप प्रधान, निर्भय सिंह, पूर्व प्रधान बाबी सिंह, अमित सिंह प्रधान मैरी रंजीत, पन्ना लाल जायसवाल, राम कृपाल सिंह पूर्व प्रधान, मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव, काली सहाय वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरि, रमेश अग्रहरी, डॉ विनय प्रजापति,राज कुमार गुप्ता प्रधान, सुभाष सिंह, शरद मिश्रा बूथ अध्यक्ष, रणजीत सिंह,शिव प्रसाद सिंह,राम मूरत निषाद पूर्व ब्लाक प्रमुख,राजीव सिंह, प्रदीप शर्मा, रमेश अग्रहरि, अवधेश कुमार सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, रामकेश यादव, मोनू उपाध्याय, परिक्रमा सिंह, कमलेश वर्मा प्रधान,पंच बहादुर सिंह प्रधान, मिंटू सिंह, वीरेंद्र उपाध्याय प्रधान, सुनील प्रधान, गोपाल अग्रहरि पूर्व प्रधान, संदीप सिंह,राज नारायण सिंह, सुनील पांडेय प्रधान, रमन सिंह प्रधान, ओम प्रकाश सिंह प्रधान, सिद्धार्थ सिंह रघुवंशी, अरुण कुमार तिवारी सभासद, अजय सिंह,अनुज सिंह, सौरभ पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, मंजू तिवारी, रेनू सिंह,आशीष मिश्रा,विकेश कुमार सिंह,बब्बन सिंह प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Apr 18 2024, 20:13

*सपा प्रत्याशी द्वारा निकाली गयी रैली में नाबालिग बच्चे द्वारा झण्डा लेकर खड़ा होना जांच में पाया गया:सीडीओ*
सुलतानपुर में एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर सपा प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के संबंध में सोशल मीडिया सेल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित पत्र के क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा एफ.एस.टी.टीम जॉच में निम्न निष्कर्ष सामने आया हैः-- सपा प्रत्याशी द्वारा निकाली गयी रैली में नाबालिग बच्चे द्वारा झण्डा लेकर खड़े रहने के सम्बन्ध में पाया गया कि राम सेवक सुत श्रीराम ग्राम टॉटिया नगर सैफुल्लागंज परगना बरौसा तहसील सदर जिला सुलतानपुर का पुत्र धनीराम निषाद उम्र लगभग-11 वर्ष रैली देखने हेतु टॉटियानगर चौराहे पर गया था जहां रैली में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पार्टी विशेष का झण्डा हाथ में पकड़ा दिया गया। बच्चे को रैली में किसी भी व्यक्ति द्वारा बुलाया नहीं गया था वह स्वतः रैली देखने चौराहे पर खड़ा था। सपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ियों में बजाये जा रहे हूटर के सम्बन्ध में एफ.एस.टी. टीम द्वारा अवगत कराया गया कि कूरेभार टोल प्लाजा कटका खानपुर‚टाटिया नगर गोसाईगंज में स्थानीय लोगों द्वारा समाजवादी पार्टी के कुछ झंडे के साथ खड़े थे यह लोग रोड शो में शामिल नहीं थे रोड-शो के दौरान एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी जिसमें हूटर लगा था फैजाबाद रोड सुलतानपुर की ओर जा रही थी जिसके द्वारा हूटर बजाया गया था। समाजवादी पार्टी के किसी पदाधिकारी द्वारा अथवा रैली में सम्मिलित व्यक्तियों के द्वारा हूटर का प्रयोग नहीं किया गया था सपा प्रत्याशी के काफिले में कई गाडियों के शामिल होने व पार्टी का झंडा लगा होने के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा प्रार्टी पदाधिकारी/सम्बन्धित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब प्राप्त होने पर विविध प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

sultanpur

Apr 18 2024, 19:39

*सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने राहुल और अखिलेश को कहा कि वो बच्चे है हम उनके चच्चे है*
*राजभरो के गढ़ में गरजे पंचायती राज्य मंत्री.....बोले धरातल पर एनडीए और एसी में बैठकर प्रचार कर रहा विपक्ष*

*अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनो बच्चे हम उनके चच्चे :ओपी राजभर*

*बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका के पक्ष में ओपी राजभर ने अखण्डनगर में की जनसभा*

*सांसद ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में लोगों से मांगा वोट व समर्थन*

सुलतानपुर,अखंडनगर के निराला नगर में ओपी राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका संजय गांधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा एनडीए धरातल पर और विपक्ष एसी में बैठकर राजनीति कर रहा हैं।उन्होंने कहा 4 जून को एनडीए का संकल्प 400 पार साकार होगा।एनडीए गरीबों की पार्टी है।2024 में सरकार बनने पर गरीबों के बिजली का बिल माफ करने की गारंटी हमने भाजपा से ली है। गरीब बच्चों को बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा मुफ्त व रोजगारपरक दी जाएगी इसकी भी गारंटी हम देते हैं।पंचायती राज्य मंत्री ओपी राजभर ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।अपने संबोधन के दौरान जहा मोदी योगी के तारीफों का पुल बाधा वही विपक्ष जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में विकास की राजनीति और कानून का राज चलता है। अपराधियों से लेकर उनके घर तक योगी बाबा के बुलडोजर से डरते हैं। उन्होंने मुसलमान के लिए कहा नफरत से कुछ नहीं मिलेगा। हम नफरत की नहीं सबके विकास की राजनीति करते हैं। अपने संबोधन के दौरान मंत्री राजभर ने कहा कि विपक्षी पार्टी को अपना पर्चा ही दाखिल नही करना चाहिए।सब सिर्फ पैसा बर्बाद करते है।भाजपा 80 की 80 सीट जीतेंगी। 4 जून के बाद सभी खाली हाथ वापस लौट जाएंगे।वही मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनो बच्चे है ये क्या और कौन सा कमाल करेंगे।हम उनके चच्चा है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी लगातार रैली कर जनता के बीच में है।जबकि इंडिया गठबंधन और विपक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया एक्स पर जनता से वोट मांग रहा है। वही सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की जनसभा से काफी मजबूती मिलेगी।इसके पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। पक्का ना सुनो ने कहा जब इंडिया गठबंधन बना तब मैंने कहा कुछ लोग सत्कार कुछ लोग हटकर मोदी को पीएम बनाएंगे। नीतीश और जयंत सट गए। ममता व भगवत मान हट गए।अखिलेश भी चाहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम बने। वह हटकर सहयोग कर रहे हैं।मध्य प्रदेश में मैं नहीं अखिलेश ने बोला था कांग्रेस चालू पार्टी है। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में विधायक राजेश गौतम व एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ एक दर्जन नुक्कड़ को संबोधित करते हुए वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा भाजपा ने बिना भेदभाव योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है।आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम वर्मा,योगेंद्र प्रताप सिंह,डॉ वेद प्रकाश सिंह,सुभासपा जिलाध्यक्ष अरविन्द राजभर,अमेठी सुभासपा जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी, बासुदेव यादव, श्रवण मिश्रा, बंटी सिंह, आनन्द द्विवेदी,बाबी सिंह, बृजेश वर्मा,मनोज मौर्या, राजेश सिंह,देव नारायण तिवारी,सुनील सोनी, ब्रह्मदेव सिंह‌ आदि मौजूद रहे।